ग्वालियर, मध्य प्रदेश.
मुस्लिम बहुल क्षेत्र आपगंज में मुस्लिम युवक युवती के पिता के सामने ही उससे छेड़छाड़ करने लगे. जब पिता ने उन्हें रोका तो आरोपी युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट भी की. आरोपी सलमान, समीर, इमरान और मुबारिक ने युवती के पिता को दुकान से खींचकर बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं, जब बीच बचाव के लिए युवती का भाई आया तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. युवती का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके गले, गाल और कान के नीचे तक चाकू से गहरे घाव लगे हैं, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है.
घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के आपगंज की है. घटना के बाद हिन्दू संगठनों और स्थानीय लोगों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. क्षेत्र में तनाव है, संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. यह क्षेत्र पहले भी साम्प्रदायिक हिंसा का गवाह रह चुका है, इसलिए पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.
सलमान, इमरान और मुबारिक ने की छेड़खनी
जनकगंज थाना अंतर्गत पंचमुखी हनुमान मंदिर हरिकोटासीर में 59 वर्षीय बालकिशन यादव की किराने की दुकान है. बालकिशन के दो बेटे और दो बेटियां हैं. पिता और भाई की अनुपस्थिति में बेटियां भी दुकान देखती हैं. बालकिशन के अनुसार गुरुवार शाम अपनी बेटी के साथ दुकान पर बैठे थे.
तभी आपगंज निवासी सलमान, इमरान और मुबारिक खान व पड़ोसी युवक समीर खान आ धमके. चारों आरोपी बेटी से छेड़छाड़ करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो उनको और उनकी बेटी को बुरी तरह से पीटने लगे. इसी बीच उनका 18 वर्षीय बेटा आ गया. उसने पिता और बहन को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया. बालकिशन के अनुसार, सभी आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं और दो वर्ष पूर्व भी बेटी से छेड़छाड़ करने के चलते उनसे विवाद हो चुका है.