कुल्लू (हिमाचल प्रदेश).
कुल्लू जिला के गड़सा घाटी में गौ हत्या मामले को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है. हिन्दू संगठनों व समाज ने प्रशासन और पुलिस प्रशासन को 48 घंटे में जांच पूरी करने का आग्रह किया है.
सुनील आर्य विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त धर्म यात्रा सह संयोजक, अनुराग शर्मा जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच, यशपाल शर्मा हिन्दू जागरण मंच जिला सह संयोजक ने मंगलवार को संयुक्त पत्रकार वार्ता में गौ हत्या मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, और ऐसी घटना फिर से न हो इसके लिए हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने कहा कि हिन्दू संगठनों ने अभी तक कुल्लू और लाहौल स्पीति में गौ तस्करी के 5 मामले उजागर किए हैं, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों को मात्र एक दो दिन में ही छोड़ दिया गया. यह दुखद विषय़ है.
उन्होंने कहा पठानकोट से ट्रक कुल्लू मनाली पहुंच रहे हैं. आखिर पुलिस क्या मात्र वाहनों के चालान काटने से ही अपनी ड्यूटी पूरी कर रही है. पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाई है, मौका से अवशेष जुटाए हैं तथा जिन आरोपियों को गौ हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है, उनके विरुद्ध 48 घंटे के भीतर जांच पूरी करें. अन्यथा न्याय के लिए हिन्दू संगठन चक्का जाम करेंगे. जिसकी जिम्मेवारी शासन – प्रशासन की होगी.
पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर गड़सा घाटी के माहनु गांव में गौ हत्या मामले को लेकर एसपी कुल्लू से मिले. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की अपील की.
28 जुलाई की रात को गांव के लोगों ने गाय के रम्भाने की आवाज सुनी, उसे सामान्य मान लोगों ने अनदेखा कर दिया. बाद में पता चला कि 6 कश्मीरी मजदूरों ने गाय व 6 महीने की बछड़ी की हत्या कर दी है.
सुजान सिंह ने नाले के समीप मांस के टुकड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी. तब तक मजदूर वहां से भाग चुके थे. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. और कार्रवाई की मांग करने लगे.
पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं. और 6 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है.