जम्मू कश्मीर. जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए हुर्रियत और टेरर फंडिंग के जरिए पाकिस्तान में एमबीबीएस सीटें हासिल करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मोक्ष आंदोलन के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर भट उर्फ जफर भट, फातिमा शाह, मोहम्मद अब्दुल्ला शाह और शबजार अहमद शेख को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद अब्दुल्ला शाह का भाई 90 के दशक में पाकिस्तान गया था और हुर्रियत के लिए काम कर रहा था. इस मामले में अभी जांच जारी है.
दिलबाग सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया है कि 80 के करीब एमबीबीएस सीट हुर्रियत और टेरर फंडिग के जरिए पाकिस्तान में हासिल की जाती हैं. एक सीट के लिए 10-12 लाख रुपये की रकम देनी पड़ती थी. हर साल 40 के करीब सीट भी टेरर फंडिग के जरिए हासिल की जाती होगी, तो भी यह बड़ी रकम बड़ी है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने आगे बताया कि इस मामले की जांच सीआईडी की विंग कर रही है. जो लोग हुर्रियत के चैनल से एमबीबीएस की सीट खरीदकर पाकिस्तान पढ़ने गए और पैसा आगे हुर्रियत के चैनल से आतंकवाद को फंड करने के लिए इस्तेमाल हुआ, इसको लेकर ये जांच की जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें छात्र जम्मू-कश्मीर से पढ़ाई के लिए पाकिस्तान जाते थे. लेकिन बाद में वह आतंकवादी बनकर लौटे हैं.