लखनऊ. फतेहपुर जिले में खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने पहले स्वयं धर्म परिवर्तन कर लिया और उसके बाद अपनी पत्नी और बच्चों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि खखरेरू थाना के पुरमई गांव की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति विजय सोनकर बच्चों और उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है.
महिला की शिकायत पर खखरेरू थाना पुलिस ने ट्रक चालक विजय सोनकर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में विजय ने पुलिस को बताया कि वह अपने एक मुस्लिम दोस्त के साथ ट्रक चलाता है और दोस्त से प्रभावित होकर उसने हिन्दू धर्म त्याग कर मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया है.
राजेश कुमार ने कहा “आरोपी विजय ने अपनी पत्नी और बच्चों पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाना स्वीकार किया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है.”