करंट टॉपिक्स

पाकिस्तान से सटे पंजाब में बीएसएफ ने 83 दिनों में 60 ड्रोन पकड़े व मार गिराए

Spread the love

चंडीगढ़. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में आचार संहिता के दौरान चुनावी प्रचार के बीच पाकिस्तान से लगती सीमाओं में 60 ड्रोन मार गिराए और बरामद किए. चुनाव के समय बीते 83 दिनों में पकड़े गए ड्रोन की यह संख्या पूरे पंजाब में अब तक सबसे अधिक रही है.

सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से ड्रग्स (मेथमफेटामाइन) के साथ दो चीन निर्मित ड्रोन बरामद किए. दोनों ड्रोन जिले के सीबी चंद और कलसियान गांवों के खेतों से अलग से बरामद किए गए.

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से बीएसएफ कर्मियों द्वारा लगभग 60 ड्रोन बरामद किए गए हैं या मार गिराए गए हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले इन ड्रोन में से सबसे अधिक संख्या पंजाब सीमा से बरामद की गई, जबकि कुछ को इस सीमा के राजस्थान फ्रंट से रोका गया. भारत-पाकिस्तान सीमा भारत के पश्चिमी हिस्से में जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगती है. पंजाब क्षेत्र पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबा बॉर्डर साझा करता है.

सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस द्वारा निरंतर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *