भारत सरकार ने एक बार फिर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर भारत सरकार प्रतिबंध लगाया है.
हालांकि, आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है. पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 54 चीनी ऐप्स में ब्यूटी कैमरा- स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट जैसी प्रमुख एप्लीकेशन शामिल हैं. कुछ एप्लीकेशन पहले से प्रतिबंधित एप्लीकेशन के नए संस्करण हैं.
इससे पहले वर्ष 2020 में कुल 270 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद 2022 में सरकार द्वारा ऐप्स पर प्रतिबंध की पहली कार्रवाई है.
पहले भी सरकार तीन बार अलग-अलग समय पर चीन से जुड़ी एप्लीकेशन को प्रतिबंधित कर चुकी है. पिछले साल जून में भी भारत सरकार ने देश की संप्रभुता और सुरक्षा के खतरे को ध्यान में रखते हुए व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे टिकटॉक, शेयर-इट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउजर, ईएस फाइल एक्सप्लोरर जैसी लोकप्रिय एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था. उस समय भारत सरकार ने कहा कि अधिकांश प्रतिबंधित ऐप्स को लेकर खुफिया एजेंसियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि, ये उपयोगकर्ता का डेटा एकत्र कर रहे हैं और संभवतः उन्हें बाहर भी भेज रहे हैं. हालांकि, सितंबर में भी भारत सरकार ने 118 चीनी मोबाइल ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगाया था. भारत सरकार की तरफ से ये कहा गया था कि, भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं.