करंट टॉपिक्स

फिल्मों में अब भारतीय कहानियां हो रही प्रदर्शित – मनोजकांत

Spread the love

गोरखपुर। गोरक्ष चित्र साधना द्वारा आगामी 08-09 मार्च 2025 को आयोजित प्रथम फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर विमोचन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह प्रचार प्रमुख मनोजकांत, गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, प्रांत संघचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, सहायक सूचना निदेशक प्रशांत कुमार, गोरक्ष चित्र साधना के अध्यक्ष डॉ. हरिशचंद्र जोशी व सचिव रूपेश श्रीवास्तव ने पोस्टर का विमोचन किया।

मनोजकांत ने कहा कि फिल्में निरंतर व्यवसाय का अड्डा बनती जा रही हैं, परंतु पिछले कुछ वर्षों से फिल्मों में गुणवत्तापूर्ण सुधार देखने को मिल रहा है। फिल्मों में अब भारतीय इतिहास में घटित सत्य घटनाओं पर आधारित कहानी प्रदर्शित करने का प्रयास अत्यंत ही सुखद है। राष्ट्रीयता का विचार फिल्मों में स्थापित हो, इसके लिए भारतीय चित्र साधना 2016 से प्रयास कर रहा, जिसका परिणाम हमारे सामने है। गोरक्ष चित्र साधना राष्ट्रीय विचारों को गढ़ने और अधिक प्रभावी बनाने में कारगर है। 08-09 मार्च को गोरखपुर में होने वाले प्रथम फिल्म फेस्टिवल के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र के युवाओं के पास अत्यंत ही रचनात्मक कलाएँ विद्यमान हैं, गोरक्ष चित्र साधना द्वारा आयोजित फिल्म फेस्टिवल युवाओं को अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिए एक स्वतंत्र मंच प्रदान करेगा।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में फिल्म फेस्टिवल के विषयों पर गोरक्ष चित्र साधना के अध्यक्ष डॉ. हरिशचंद्र जोशी ने विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी तक फिल्में आमंत्रित कर रहें, जिन्हें 08- 09 मार्च को गोरखपुर में होने वाले फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा। उत्कृष्ट फिल्मों को विभिन्न वर्गों में 5 लाख तक का पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन सचिव रूपेश श्रीवास्तव व संचालन कौशल किशोर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर हुआ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *