इंदौर (विसंकें). इंदौर के रहने वाला सन्नु माइकल, बार -बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बारे में भ्रामक व झूठी पोस्ट डाल रहा था तथा इसके माध्यम से समाज में वैमनस्य फैलाने व संघ की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहा था.
हाल ही में माइकल ने 2012 में घटी एक घटना को, हाल ही का बताकर तोड़ – मरोड़ कर प्रस्तुत किया और अपनी फेसबुक और व्हाट्सअप समूह पर उसे प्रसारित किया.
घटना से समाज और संघ के स्वयंसेवकों की भावनाएं आहत हुईं तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों व नागिरकों ने लसूडिया थाने पहुंचकर माइकल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई.
यहां एक बात और सामने आ रही है कि माइकल, कन्वर्ट होकर ईसाई हो गया है, तथा वह मिशनरियों के इशारों पर हिन्दुओं में संघ के प्रति सम्मान घटे और दुर्भावना फैले, इस हेतु सोशल मीडिया पर लगातार कार्य कर रहा है.
सन्नू माइकल सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से स्वयंसेवकों व संघ को लेकर झूठा व भ्रामक प्रचार करता रहता है. साथ ही समाज में वैमनस्यता बढ़ाने के लक्ष्य से भ्रामक प्रचार भी करता है.