रायसेन. बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सुल्तानपुर तहसील के ईंटखेड़ी गांव में मिशनरी द्वारा संचालित एक आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. पिछले कुछ समय से यहां पर बच्चों के मतांतरण सहित ब्रेनवॉश करने की सूचना व शिकायत लगातार आयोग को मिल रही थी. निरीक्षण के दौरान वहां काफी अनियमितताएं पाई गईं हैं. कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के बच्चे अध्ययनरत हैं. दस्तावेजों के अनुसार वहां 30 बच्चे दर्शाए गए हैं, लेकिन मौके पर मात्र 19 बच्चे मौजूद मिले.
कई जनजातीय बच्चों को मणिपुर, असम, अरुणाचल, केरल जैसे सुदूर के राज्यों से यहां लाया गया है. जिनकी व्यापक जानकारी प्रबंधक नहीं दे पाए.
बच्चों के बस्तों से बाइबिल, प्रेयर आदि सहित कई ऐसी पुस्तकें मिली हैं, जिनसे उनके धर्मान्तरण/मत परिवर्तन संबंधी खबर की पुष्टि हुई है. विदित है कि यह क्षेत्र भी रायसेन जिले के वनवासी क्षेत्रों में आता है, जहां एक बड़ी आबादी जनजाति समाज की है. निरीक्षण में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही रायसेन के जिलाध्यक्ष, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य आदि उपस्थित थे. अब बच्चों के बयान प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष लिए जाएंगे.