करंट टॉपिक्स

परतंत्रता के प्रतीकों से मुक्त होना आवश्यक

Spread the love

जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को जयपुर शहर में पंथ संचलन निकाला गया. गुणवत्ता पथ संचलन में गालव भाग के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. संचलन शाम 5.45 बजे चौगान स्टेडियम से प्रारंभ होकर छोटी चौपड़, किशनपोल, न्यू गेट, त्रिपोलिया दरवाजा, बड़ी चौपड़, सांगानेरी दरवाजा होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा. समाज की सज्जन शक्ति ने मार्ग में अनेकों स्थानों पर भारत माता के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा की.

रामलीला मैदान पर समापन कार्यक्रम में जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने कहा कि सामाजिक कुरितियों एवं परतंत्रता के प्रतीक चिन्हों से मुक्त होने की आवश्यकता है. गुलामी के प्रतीक चिन्ह हमारे जीवन में रहने ही नहीं चाहिए. हम अलौकिक थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने एक विवाह समारोह की चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के दर्शन एवं राम के चरित्र की देश को महति आवश्यकता है. उन्होंने भगवान महावीर के संदेशों को जीवन में उतारने का आह्वान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *