जम्मू. अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर जमकर पत्थरबाजी की गई. इस दौरान मजहबी उन्मादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, ईद-उल-फितर की नमाज के बाद नकाबपोश अराजक तत्वों ने मस्जिद के बाद सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और भड़काउ नारे लगाए. जब सुरक्षाबलों ने रोका तो उन्मादियों ने उन पर पत्थरबाजी की. पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभालाते हुए सुरक्षा बढ़ा दी. पुलिस के अनुसार स्थिति को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया. साथ ही कहा कि जो भी इस घटना में संलिप्त होंगे, उन्हें चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी. घाटी को अशांत करने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती.
गौरतलब है कि सुरक्षा बल घाटी में आतंकियों की नकेल कसने में लगे हुए हैं. यही वजह कि आतंकी आका बौखलाए हुए हैं और अवसर मिलते ही सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं. बीते सोमवार को भी पुलवामा जिले में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे. अधिकारियों के अनुसार पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जिले के अवंतीपोरा इलाके के लार्मू में एक अभियान चला रहे थे, तभी एक आईईडी फट गया. वहीं दूसरी तरफ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. तीन आतंकवादी पकड़े गए हैं. ये बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड से हमले की साजिश रच रहे थे.