करंट टॉपिक्स

जम्मू कश्मीर – सुरक्षा बलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया; सुरनकोट में आतंकी ठिकाना ध्वस्त

Spread the love

जम्मू. सुरक्षा बलों ने आतंकी साजिश को नाकाम करने में सफलता हासिल की है. जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए सुरनकोट के जंगलों बड़ी मात्रा में IED छिपा रखा था. आतंकी मौके की तलाश में थे, और मौका मिलते ही जम्मू कश्मीर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि, आतंकी अपने नापाक मंसूबो में सफल नहीं हो सके और खुफिया एजेंसियों के हाथ लगी जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने सुरनकोट के जंगलों में तलाशी अभियान चलाकर बड़े आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. जंगल में तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को करीब 7 IED, एक वायरलेस सेट और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं. सुरक्षा बलों की कार्रवाई से जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में मदद मिली.

जम्मू कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सुरनकोट के जंगलों में एक बड़ी चट्टान के नीचे घातक विस्फोटक समाग्री को छिपा रखा था. सुरक्षा बलों को खुफिया विभाग द्वारा जानकारी मिली थी कि सुरनकोट के दरा सांगला गांव में आतंकियों ने क्षेत्र में आतंकी ठिकाना बनाकर उसमें विस्फोटक छिपा रखा है.

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट, सुरनकोट पुलिस के SOG दल और CRPF के जवानों ने रविवार सुबह सुरनकोट के दरा सांगला गांव में जंगली क्षेत्र की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर साझा तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ घातक सामग्री हाथ लगी. बहरहाल, आतंकियों के होने की सूचना पर भी तलाशी अभियान चलाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *