करंट टॉपिक्स

स्वधर्म में लौटे जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का विहिप महामंत्री ने किया स्वागत

Spread the love

जब वसीम रिज़वी अपने पूर्वजों की ओर कदम रख सकते हैं तो शेष क्यों नहीं, हम स्वागत करेंगे

लखनऊ. हाल ही में अपने पूर्वजों के सनातन धर्म में लौटे जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिज़वी) का विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने विहिप कार्यालय में अभिनंदन व स्वागत किया. इस अवसर पर कहा कि जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का यह कदम अभिनंदनीय है. इससे उन सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी जो अपने मूल की ओर लौटना चाह रहे हैं. भूलों को सुधार, अपने मूल की ओर लौटना मानव धर्म है. जो भी सनातन धर्म में लौटना चाहे हम हृदय से उन सभी का स्वागत करेंगे.

विहिप महामंत्री ने कहा कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने गत अनेक वर्षों से मुस्लिम समाज की कुरीतियों व कट्टरता के निदान के लिए अनेक अभूतपूर्व प्रयास किए. किन्तु इस्लामिक कट्टरपंथियों ने अपने पैरों पर हथौड़ा मारना ही उचित समझा. इस संदर्भ में मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध वर्ग को गंभीरता से विचार कर इस्लामिक कट्टरवाद को जड़ से मिटाने हेतु पहल करनी चाहिए. अन्यथा जिहादी मानसिकता व कट्टरता से शेष लोग तो पीड़ित हैं ही, ये इस्लाम को भी निगल जाएगी.

विहिप के श्री राम भवन लखनऊ स्थित प्रांत कार्यालय में उनका अभिनंदन करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम जन्मभूमि की मुक्ति के संदर्भ में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने जो कार्य किए, उनके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं. हम सभी से आह्वान करते हैं कि भूलों को सुधार अपने पूर्वजों के मूल की ओर लौट घर वापसी करें. हिन्दू समाज उन सभी का ह्रदय से स्वागत करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *