नई दिल्ली. बजरंग दल आज करोड़ों हिन्दू युवाओं का प्रेरणास्रोत है. यही कारण है कि बड़े गर्व और स्वाभिमान के साथ देश के युवा आज बजरंग दल से जुड़ रहे हैं तथा जुड़ने के लिए ढूंढ रहे हैं. विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि देशभर के युवाओं को इससे जुड़ने हेतु आसानी हो तथा जो जहां है, वहीं देश-धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सक्रिय योगदान कर सके, इसी उद्देश्य से “ज्वाइन बजरंग दल अभियान” का शुभारंभ कर रहे हैं. इसके अंतर्गत 15 से 35 वर्ष आयु-वर्ग के हिन्दू युवा हमारी ऑफिशियल वेबसाइट www.vhp.org पर जाकर Join Bajrangdal आइकॉन को क्लिक कर अपनी जानकारी शीघ्रातिशीघ्र भरें. हमारे कार्यकर्ता आपसे यथाशीघ्र संपर्क कर आपकी रुचि, योग्यता तथा समय की उपलब्धता के आधार पर आपको राष्ट्र-धर्म के कार्यों से जोड़ने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि संगठन के प्रशिक्षण शिविरों, सतत चल रहे सेवा कार्यों, साप्ताहिक मिलन केन्द्र व बलोपसना केन्द्रों के साथ साथ बड़ी संख्या में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देश के युवा बजरंग दल से जुड़ने के लिए ढूंढ कर रहे हैं. ऐसे लाखों हिन्दू युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने के लिए संगठन उन्हें उनके घर बैठे ही सारी सुविधाएं देने जा रहा है. इसीलिए अब Join Bajrang Dal के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा भी हिन्दू युवा आसानी को जुड़ सकेंगे.
इस अवसर पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने बताया कि “सेवा, सुरक्षा व संस्कार” के ध्येय वाक्य पर बने बजरंग दल द्वारा अब “देव-भक्ति से देश-भक्ति” “महिला सम्मान से राष्ट्रीय स्वाभिमान” तथा “पलायन नहीं, पराक्रम” के मंत्रों पर भारत के युवकों को लाना है. साहस, शौर्य व पराक्रम के साथ उनके शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक क्षमता के विकास हेतु पूरी तरह प्रशिक्षित भी करेंगे.
Mujhe bhi join karna hai
Manoj Kumar kushwaha