करंट टॉपिक्स

केरल – छात्रा को मंच पर बुलाने पर भड़का मौलवी

Spread the love

केरल. केरल में एक छात्रा को मंच पर बुलाना वहां मौजूद मौलवी को नागवार गुजरा. उसने कार्यक्रम के आयोजक को फटकार लगाते हुए धमकी भी दे डाली. जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार केरल के मलप्पुरम में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जहां मुस्लिम संस्था समस्त छात्रों का सम्मान कर रही थी. इसी दौरान सम्मानित करने के लिए 10वीं कक्षा की एक छात्रा को मंच पर बुलाया गया. यह बात समस्त जेम-इयातुल उलेमा के वरिष्ठ नेता एमटी अब्दुल्ला मुसलियार को नागवार गुजरी. इस बात को लेकर अब्दुल्ला मुसलियार ने कार्यक्रम के आयोजक को फटकार लगाई.

अब्दुल्ला मुसलियार ने आयोजकों से समस्त के नियमों को लेकर सवाल करते हुए कहा, ‘यहां मंच पर 10वीं की छात्रा को किसने बुलाया? अगर आपने यह दोबारा किया, मैं आपको दिखा दूंगा. ऐसी लड़कियों को यहां न बुलाएं. क्या आप समस्त के नियम नहीं जानते? माता-पिता को यहां बुलाएं.’ साथ ही उन्होंने एक व्यक्ति से कहा, ‘क्या तुम थे, जिसने उसे बुलाया? जब हम यहां बैठे हैं, तो ऐसे काम मत करो. क्या यह तस्वीरों में नहीं आएगा?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *