करंट टॉपिक्स

केरल – पलक्कड में उर्स के दौरान लहराए हमास नेताओं के पोस्टर

Getting your Trinity Audio player ready...
Spread the love

पलक्कड में उर्स के दौरान हमास के नेताओं के पोस्टर देखने को मिले। इससे राजनीतिक पारा चढ़ गया है। उर्स का आयोजन सालाना किया जाता है। लेकिन इस बार उर्स के साथ नया विवाद जुड़ गया। उर्स में आतंकी संगठन हमास के चीफ याह्या सिनवार और इस्माइल हानिया की तस्वीरें भी देखी गईं।

पलक्कड के उर्स में कुछ मुस्लिम युवा बैनर को हाथी पर रखकर मार्च कर रहे थे। उर्स में हजारों की भीड़ शामिल थी। त्रिथला नामक उर्स में स्थानीय लोग हिस्सा लेते हैं। इसमें छोटे बच्चों के भी हाथों में दोनों के पोस्टर देखे गए। जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, वैसे ही विवादों के घेरे में आ गया।

हालांकि आयोजकों का दावा है कि ये तस्वीरें किसी ऐसे समूह का काम है, जिसने उर्स में भाग लिया था। उर्स रविवार को समाप्त हुआ था और इसमें भाग लेने के लिए अनेक समूह आए थे। इसलिए उन्हें इस बात का इल्म नहीं कि यह किसने किया।

कट्टरपंथी तत्वों के हावी होने कोई नई या पहली घटना नहीं है। वामपंथी शासन में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जिनसे पता चलता है कि केरल में कट्टरपंथी तत्व कितने हावी हैं।

घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने केरल सरकार पर निशाना साधा है। केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेन्द्रन ने आरोप लगाया कि केरल में राष्ट्र विरोधी संगठन एवं कट्टरपंथी तत्व काम कर रहे हैं। ये तमाम गतिविधियां वोट बैंक की राजनीति के चलते कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के सहयोग से हो रही हैं। केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो केरल में राष्ट्र विरोधी और आतंकी गतिविधियों का सामना कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *