काशी. कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि द्वारा ऐतिहासिक नगरी काशी में 3 एवं 4 सितंबर, 2022 को अखिल भारतीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में 45 प्रान्तों से प्रांत संयोजक एवं सह संयोजक धर्मपत्नी सहित अपेक्षित हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले जी तथा अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भय्याजी जोशी बैठक में पूर्ण समय उपस्थित रहेंगे.
बैठक में कुटुम्ब मित्र, आयुनुसार उपक्रम, वार्षिक नियोजन, सज्जन शक्ति के साथ संपर्क-संवाद, भारत के हर परिवार में करणीय 9 कार्य, कुटुम्ब व्यवस्था के सामने वर्तमान चुनौतियाँ एवं उपाय, आदि विषयों पर विचार विनिमय किया जाएगा.
काशी के दो चयनित परिवार जनों के साथ दो समूहों में साक्षात्कार, स्वामी विवेकानंद के जीवन संदेश पर लघु नाटिका की प्रस्तुति, स्वाध्याय को प्रोत्साहित करने के लिए जीवनियाँ, कथा आदि का साहित्य, कुटुम्ब प्रबोधन की प्रदर्शनी, संत तुलसीदास जी, संत कबीर, संत रविदास जी के दोहे की प्रस्तुति होगी.
साथ ही, बैठक में उपस्थित सभी प्रांत संयोजक, सह संयोजक अपनी धर्मपत्नी सहित बाबा विश्वनाथ मंदिर का दर्शन -अभिषेक, गंगा जी की आरती, संत तुलसीदास जी द्वारा स्थापित हनुमान मंदिर एवं अखाड़ा दर्शन, रानी लक्ष्मीबाई के जन्मस्थान का दर्शन करेंगे.