करंट टॉपिक्स

एल-20 शिखर सम्मेलन – ‘सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा’ तथा ‘महिला व रोजगार’ विषय पर होगी चर्चा

Spread the love

पटना. पटना में 22-23 जून को आयोजित होने वाले एल-20 के शिखर सम्मेलन में ‘सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा’ तथा ‘महिला और रोजगार’ विषय पर चर्चा होगी.

एल-20 के अध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने बुधवार को प्रेस वार्ता में ज्ञान भवन में कहा कि 19 से 21 मार्च, 2023 को अमृतसर में सम्पन्न एल-20 की उद्घाटन बैठक में व्यापक चर्चा के उपरांत दो विषयों पर सहमति पत्र जारी किया गया था और वे विषय थे – सभी को सामाजिक सुरक्षा व इंटरनेशनल पोर्टेबिलिटी ऑफ सोशल सिक्योरिटी फंड तथा महिला और रोजगार. उन्होंने कहा कि महिलाओं के कामकाज को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने अपने स्तर पर एवं एल-20 के स्तर से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से व्यापक रूप से चर्चा की. बिजनेस-20, सिविल-20, यूथ-20, वुमन-20 आदि के प्रतिनिधियों के साथ भी व्यापक चर्चा हुई.

उन्होंने कहा कि देश भर के 11 शहरों यथा गुवाहाटी, कोलकाता, नागपुर, त्रिवेंद्रम आदि स्थानों पर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें केंद्र सरकार एवं प्रदेश के श्रम विभाग के अधिकारियों, श्रम एवं श्रमिक जगत के विशेषज्ञों ने भाग लिया. साथ ही, 562 स्थानों पर जिला एवं औद्योगिक स्तर पर स्थानीय मजदूर संगठनों के साथ व्यापक चर्चा हुई.

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों एवं स्तरों पर व्यापक चर्चा के आधार पर एल-20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों के समक्ष दो विषयों पर व्यापक चर्चा की जाएगी. चर्चा के उपरांत प्राप्त निष्कर्ष के क्रियांवयन हेतु प्रयास किया जाएगा. इस निमित्त इंदौर में अगले माह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जी-20 देश के श्रम मंत्री हिस्सा लेंगे.

पंड्या ने कहा कि 22 जून, 2023 को पूर्वाह्न 10 बजे ज्ञान भवन के सभागार में एल-20 के शिखर सम्मेलन का उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे. केन्द्रीय श्रम सचिव आरती आहूजा उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से भाग लेंगी. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, बिहार सरकार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम भी शिखर सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे.

सम्मेलन में भारत सहित 28 देशों के 173 प्रतिनिधि भाग लेंगे. जी-20 में शामिल देशों के अतिरिक्त भारत ने इस वर्ष अपनी अध्यक्षता में जी-20 के लिए आठ देशों यथा-बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया है. साथ ही इंटरनेशनल सोलर एलायंस, एशियन डेवलपमेंट बैंक को भी आमंत्रित किया है.

प्रेस वार्ता में एल-20 के मुख्य समन्वयक भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन, समन्वयक क्षेत्र संगठन मंत्री पवन कुमार उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *