करंट टॉपिक्स

महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल का निधन, सरसंघचालक जी ने व्यक्त की संवेदना

Spread the love

पटना. किशोर कुणाल (1950 – 2024) भारतीय पुलिस सेवा के एक पूर्व अधिकारी थे. अपने पुलिस करियर के दौरान, उन्हें अयोध्या विवाद पर विश्व हिन्दू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता करने के लिए प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह द्वारा विशेष कर्तव्य अधिकारी (अयोध्या) नियुक्त किया था. वह चन्द्रशेखर और पी. वी. नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान इस पद पर कार्यरत रहे.

किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त, 1950 को हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गांव में हुई. फिर उन्होंने 1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त करते हुए पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया. बाद में, अपने करियर के मध्य में, उन्होंने मास्टर डिग्री के लिए भी अध्ययन किया, इसे 1983 में प्राप्त किया. उनके शिक्षकों में इतिहासकार आर.एस. शर्मा और डी.एन. झा शामिल थे.

1972 में कुणाल गुजरात कैडर में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने. उनकी पहली पोस्टिंग आणंद में पुलिस अधीक्षक के रूप में थी. 1978 में वह अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त बने.

1983 में कुणाल को पटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया. 2001 में कुणाल ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस सेवा से त्याग पत्र दे दिया. सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया. कुणाल महावीर मंदिर ट्रस्ट, पटना के सचिव और पहले महावीर आरोग्य संस्थान के सचिव भी थे, जिसमें वे गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवा में सुधार से जुड़े थे. उन्होंने पटना में ज्ञान निकेतन स्कूल की भी स्थापना की.

उनके निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी तथा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. शोक संदेश…

“भूतपूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं महावीर मंदिर न्यास, पटना के सुयोग्य सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद और मर्मांतक है. हमारी संवेदनायुक्त भावनाएँ उनके परिवार एवं प्रियजनों के साथ हैं.

कुणाल जी एक कुशल प्रशासक और सामाजिक- सांस्कृतिक एवं धार्मिक-आध्यात्मिक क्षेत्र के दिग्गज थे. वे भारतीय ज्ञान परंपरा के विद्वान और अयोध्या श्री राम जन्मभूमि आंदोलन एवं मंदिर निर्माण के कार्य में सक्रिय सहभागी रहे.

ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर परम शांति प्रदान करें.”

ॐ शान्तिः

मोहन भागवत, सरसंघचालक
दत्तात्रेय होसबाले, सरकार्यवाह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *