भोपाल. पुलिस ने एंबुलेंस को आग लगाने वाले आरोपी मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर बाजार में घुमाया. दानिश ने उसके साथी यासीन, आदिल और साजिद के साथ मिलकर बीते मंगलवार की रात आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी पहले से ही जिलाबदर हैं.
तीनों ने मिलकर पहले तो दिन में एंबुलेंस में आग लगा दी थी. वहीं रात को नशे में कोतवाली नूर महल तिराहा स्थित अपना मेडिकल के संचालक समीर खान पर चाकू हमला कर दिया. उन्होंने काफी देर दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट भी की थी. वे समीर खान एवं उनके साथी कर्मचारी से दवा खरीदने के बाद उल्टा पैसे मांगने का दबाव बना रहे थे. विरोध करने पर बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसके बाद मारपीट करके फरार हो गए थे.
पुराने शहर के मुख्य मार्ग पर हो रही चाकूबाजी की इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था. जिसके बाद पुलिस लगातार दानिश यासीन, आदिल और साजिद की खोज में लग गयी थी. आरोपी जब पकड़ में आया तो फिर उसे बाजार में घुमाया गया.