मुंबई (विसंकें). माई ग्रीन सोसायटी द्वारा ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के अंतर्गत दो अक्तूबर को ई-कचरा संकलन का अभियान लिया गया था. इस उपक्रम में मुंबई से लगभग दो टन ई-कचरा संकलित किया गया. सोसायटी सहित दी रिसाइकलिंग कंपनी, राष्ट्रीय सेवा योजना और सेवा सहयोग का अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग रहा. मुंबई में अलग-अलग जगहों पर टेम्पो द्वारा यह संकलन किया गया.
अभियान के लिए माई ग्रीन सोसायटी द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था. ऑनलाइन फॉर्म का भी प्रावधान किया गया. इस माध्यम से अनेक सोसायटी, संस्था एवं व्यक्तिगत रूप में पंजीकरण किया गया. ऑनलाइन फॉर्म द्वारा लोकेशन एवं सुविधा का समय बताने का अनुरोध किया गया था.
माई ग्रीन सोसायटी एवं एनएसएस द्वारा मुंबई के सभी २४ वार्ड में टेम्पो भेजकर पंजीकृत व्यक्ति एवं संस्थाओं द्वारा ई-कचरा का संकलन किया गया. यह संकलन करने वाले टीमों को 0१ अक्तूबर को वीडियो कॉंफ्रेंस प्रशिक्षित किया गया. 0२ अक्तूबर को सुबह नौ से शाम सात बजे तक संकलन किया गया. जिस जगह टेम्पो पहुंचना असंभव था, वहां पर एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा व्यक्तिगत रूप में जाकर संकलन किया गया. संकलन के पश्चात यह ई कचरा रिसाइकलिंग कंपनी के पास भेजा गया.