करंट टॉपिक्स

समाज को भ्रमित करने के लिए नकारात्मक विमर्श खड़ा किया जा रहा – मिलिंद परांडे

Spread the love

रांची. बजरंग दल की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक रांची के हरमू रोड, गौशाला के सम्मुख स्थित दिगंबर जैन भवन में आज से प्रारंभ हुई. उद्घाटन सत्र के पूर्व रांची गौशाला में विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्य नारायण राव सहित अन्य प्रतिनिधियों ने गौ-पूजन किया. सभी प्रतिनिधियों का अंग वस्त्र प्रदान कर, एवं चंदन लगाकर स्वागत किया गया.

मुख्य वक्ता मिलिंद परांडे ने कहा हरियाणा के मेवात में हिन्दू धर्म यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर आधुनिक हथियार से गोली चलाना, पेट्रोल बम फेंकना, महिलाओं के साथ अत्याचार करना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हिन्दू समुदाय के अनुकूल वातावरण बनना ही कट्टरपंथियों के मन में उबाल का कारण है. आज उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड एवं बांग्लादेश के सीमा क्षेत्र घुसपैठ का बड़ा केंद्र बन गए हैं. घुसपैठ वाले क्षेत्र में हमेशा जिहादी हिंसा बढ़ती जा रही है. आज हिन्दू समाज को सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जनजातीय युवतियों से विवाह कर मुस्लिम उन्हें जनजातीय कोटे में राजनीतिक क्षेत्र में बैठा रहे हैं, उनके नाम पर भूमि खरीद रहे हैं, आरक्षण का लाभ ले रहे हैं जो असंवैधानिक है. समाज में आज साम्यवादी विचारधारा के लोगों द्वारा युवा, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, जैन, बौद्ध समाज को लक्षित करते हुए अनेक प्रकार के समाज, संस्कृति एवं धार्मिक अवधारणाओं पर नकारात्मक विमर्श खड़ा कर वैचारिक संघर्ष चलाया जा रहा है. इससे समाज भ्रमित हो रहा है, हमें इस ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.

बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्य नारायण राव ने विषय प्रवेश में कहा कि बजरंग दल गठन के 40 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. बजरंग दल ने स्थापना के काल से अब तक समाज रक्षक के रूप में प्रेरणादाई कार्य किया है. हिन्दू कन्या रक्षा, गौरक्षा, परावर्तन, मठ मंदिर रक्षा सहित कई कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण, गौ तस्करी, घुसपैठ, धार्मिक यात्रा में हमला इत्यादि हिन्दू समाज के लिए बड़ी चुनौती है. इस चुनौती का सामना करने के लिए हमें संगठन विस्तार करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *