करंट टॉपिक्स

ओडिशा – दसवीं बोर्ड की परीक्षा सरस्वती शिशु मंदिरों के छात्रों का श्रेष्ठ प्रदर्शन

Spread the love

भुवनेश्वर (विसंकें). हर वर्ष की भांति विद्या भारती व शिक्षा विकास समिति ओडिशा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. राज्य में विद्या भारती द्वारा कुल 994 सरस्वती शिशु मंदिर संचालित होते हैं. इन विद्यालयों के कुल 16823 छात्र छात्रा बोर्ड परीक्षा में बैठे थे और इनका परिणाम शत प्रतिशत रहा. शिक्षा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. किशोर महंति, सचिव कमलाकांत मिश्र ने भुवनेश्वर में पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम में अनुगुल के गांधी मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र गौरी शंकर नंद, ब्रह्मपुर के रामहरिनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र विश्वजीत भूयां ने संयुक्त रुप से टॉप किया है. दोनों ने कुल 600 अंकों में से 589 यानि 98.16 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के छात्रों में से 7.5 प्रतिशत यानि 1161 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर ए-1 ग्रेड हासिल किया है. इसी तरह बी-1 ग्रेड में 5247, बी-2 ग्रेड में 3577 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. इसी तरह सी ग्रेड में 1657 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं.

उन्होंने कहा कि यह केवल शिशु मंदिर की सफलता नहीं, बल्कि समाज की सफलता है. समाज से मिल रहे स्नेह के कारण यह संभव हो पा रहा है.

उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को बधाई देने के साथ साथ शिशु मंदिरों के आचार्यों तथा कार्यकर्ताओं को भी भविष्य के लिए शुभकामना दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *