करंट टॉपिक्स

पुलिस ने आरोपी पादरी को छोड़ हिन्दू महिला पर दर्ज की एफआईआर, भड़के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Spread the love

रायपुर. मतांतरण की घटनाओं को लेकर प्रदेश में माहौल गरमाया हुआ है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से मतांतरण के विरोध में उठ रही आवाजों के बीच ईसाई मिशनरियों द्वारा मतांतरण करवाने के समाचार भी निरंतर सामने आ रहे हैं.

ताजा घटनाक्रम में भिलाई के सुपेला क्षेत्र अंतर्गत ईसाई पादरी पर क्षेत्र के लोगों को बरगलाकर मतांतरण करवाने का मामला सामने आया है. भिलाई के सुपेला में भट्टी थाना क्षेत्र में ईसाई मिशनरी दिनेश द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ क्षेत्र में लोगों को हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काकर मतांतरण करवाने का प्रयास किया जा रहा था.

जब इसकी जानकारी धर्म जागरण समन्वय विभाग की ज्योति शर्मा को हुई तो उन्होंने पादरी को चेतावनी देते हुए क्षेत्र में मतांतरण के लिए लोगों को बहकाने से मना किया. बातचीत के दौरान बदसलूकी करने पर ज्योति द्वारा पादरी को थप्पड़ भी मारा गया था.

अब, ईसाई मिशनरियों द्वारा पुलिस में इसकी शिकायत दी गई है. जिस पर पुलिस ने ज्योति शर्मा के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

एफआईआर दर्ज करने की जानकारी होने पर क्षेत्र के लोगों में गुस्सा बढ़ गया. और एफआईआर के विरोध में बुधवार शाम को धर्म जागरण समन्वय विभाग की ओर से सैकड़ों कार्यकर्ता भट्टी थाने का घेराव करने पहुंचे. जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने पहले ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग सिविक सेंटर सेल परिवार चौक की ओर चल दिए. जहां एएसपी संजय ध्रुव को मामले में पादरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में भिलाई सेक्टर-1 में पादरी दिनेश द्वारा घर-घर जाकर दुषप्रचार कर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की बात कही गई है. प्रदर्शन में उपस्थित धर्म जागरण समन्वय विभाग के विधि प्रमुख निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस मिशनरियों के दबाव में काम कर रही है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने धारा 295 ए के तहत कार्रवाई की मांग की.

बता दें कि मतांतरण के मामले पर राज्य की कांग्रेस सरकार चौतरफा घिरी हुई नजर आ रही है. इस मामले में भी पादरी पर कार्रवाई के बजाय प्रशासन द्वारा पुलिस के ही दो जवानों को लाइन हाजिर करते हुए ज्योति शर्मा पर एफआईआर दर्ज की गई है.

हालांकि, जिले के एसपी ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

हाल ही में भिलाई में मिशनरियों द्वारा मतांतरण कराए जाने के कई मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *