करंट टॉपिक्स

राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा का बड़ा दावा; भारत में शामिल होना चाहते हैं PoJK के निवासी

Spread the love

पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू कश्मीर के राजनीतिक कार्यकर्ता डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने बड़ा दावा किया कि PoJK के लोग पाकिस्तानी से परेशान हो चुके हैं. और अब भारत के साथ शामिल होने की मांग कर रहे हैं. पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (PoJK) के लोग पाकिस्तान से छुटकारा पाकर भारत में शामिल होने की मांग कर रहे हैं. PoJK के लोग सड़क पर उतर गए हैं और पाकिस्तान से मुक्ति के नारे लगा रहे हैं.

अमजद अयूब मिर्जा ने वीडियो में कहा कि PoJK में भुखमरी के हालात हैं और यहाँ लोग भूख से मर रहे हैं. आर्थिक तंगी के कारण पाकिस्तान में हर दिन हालात बद्दतर होते जा रहे हैं. PoJK और गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों के पास खाना नहीं है, बिजली नहीं है, पीने का पानी नहीं है. यहां वैसे ही हालात बन गए हैं जो 1971 में बांग्लादेश में बने थे. PoJK में आटे की किल्लत ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लेकिन पाकिस्तान के हुक्मरान चैन की नींद सो रहे हैं. रोजमर्रा की चीजें जुटाने के लिए लोगों को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है.

कहा कि – ‘पिछले कुछ दिनों में PoJK के लोगों ने मुझे बताया है कि वे अब भारत में विलय की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वे आधिकारिक तौर पर उनके नागरिक हैं. पाकिस्तान में हाल ही में हुए आम चुनावों ने हमें खंडित जनादेश दिया है. आगामी चुनावों में भारत के लिए फलदायी परिणाम होंगे, लेकिन हम PoJK के लोग यह जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान के उत्पीड़न से छुटकारा पाने और भारत के साथ विलय के लिए हमें कब तक इंतजार करना होगा?” उन्होंने कहा कि PoJK में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को 10 महीने से अधिक समय से पेंशन नहीं मिली है.

मिर्जा के अनुसार, “मुजफ्फराबाद नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन नहीं दी जा रही है और उनके घरों की स्थिति अब गंभीर है. उनके पास आवश्यक दवाएं और खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं. इसके अलावा, अधिकांश लोगों ने पैसे की तंगी के कारण अपने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया, क्योंकि उनके पास स्कूल की फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं.” PoJK के लोग अब दुनिया से यह पूछना चाहते हैं कि पिछले 76 वर्षों से लगातार POJK के लोगों के अधिकार, भूमि संसाधन और जल संसाधनों को जिस तरह से लूटा जा रहा है, उससे उन्हें छुटकारा कब मिलेगा? अब, वे इन अत्याचारों के बारे में किससे शिकायत करें और उन्हें न्याय कैसे मिलेगा?

PoJK पर 76 वर्षों से पाकिस्तान का कब्ज़ा

1947 के बाद से ही PoJK पर पाकिस्तान का अवैध कब्ज़ा है. करीब करीब 73 हजार वर्ग किलोमीटर का यह क्षेत्र, जो प्राकृतिक संसाधनों से भरा हुआ है, प्राकृतिक खनिजों से भरा हुआ है, नदियों से लबरेज है. पिछले 76 वर्षों से पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है. पाकिस्तान यहां के लोगों का, प्राकृतिक खनिजों का, इसके प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करता आ रहा है. इसी दोहन का नतीजा अब देखने को मिल रहा है. PoJK, PoTL के लोग अब सड़क पर उतर कर पाकिस्तानी सरकार व सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *