करंट टॉपिक्स

मंदिर में भजन बजाने पर कट्टरपंथियों ने पुजारी को पीटा, धमकी दी

Getting your Trinity Audio player ready...
Spread the love

रामपुर में शिव मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाने पर विवाद हो गया। कट्टरपंथियों की भीड़ ने पुजारी प्रेम सिंह को मंदिर से खींचकर बुरी तरह पीटा। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। भीड़ ने ग्राम प्रधान का समर्थन होने की बात कहते हुए खुलेआम धमकी दी कि अब लाउडस्पीकर बजाने पर हिन्दुओं को बाहर कर दिया जाएगा और उनकी संपत्ति पर भी कब्जा कर लिया जाएगा।

घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहां पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस ने मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टांडा के सिकंदराबाद गांव के शिव मंदिर में गत तीन वर्ष से पुजारी की सेवा दे रहे प्रेम सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह और शाम आरती के समय मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाते हैं। गांव के श्रद्धालु भी आकर कीर्तन करते हैं।

शुक्रवार शाम भी लाउडस्पीकर पर भजन बज रहा था। गांव के इजराइल, तौफीक, भूरी, इकबाल, नजरू, शायदा, शकील, मुंसा अली, गुलनाज, अनीस आदि ने मंदिर पर धावा बोल दिया। पुजारी को पीटते हुए खींचकर मंदिर से बाहर ले आए। गांव के अन्य लोगों के आने पर पुजारी को छोड़ा। और भविष्य में लाउडस्पीकर बजाने पर जान से मारने की धमकी दी।

रात में ही ग्रामीण पुजारी के साथ थाने पहुंचे। प्रेम सिंह की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने बताया कि 12 की गिरफ्तारी करने के साथ अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सिकंदराबाद गांव में मुस्लिम आबादी की बहुलता है, जिसके चलते इस घटना ने सामुदायिक तनाव को और बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *