करंट टॉपिक्स

अ. भा. कार्यकारी मंडल बैठक धारवाड़ में प्रारम्भ

Spread the love

धारवाड़. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का आज धारवाड़ (कर्नाटक) में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी और  सरकार्यवाह  दत्तात्रेय होसबाले जी ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारम्भ किया. बैठक में देशभर से सभी प्रांतों व क्षेत्रों के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य तथा कुछ विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्रियों सहित लगभग 350 कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं.

बैठक में संघ कार्य की वर्तमान स्थिति की समीक्षा, कार्य विस्तार और कार्यकर्ता विकास की योजना पर चर्चा होगी. हाल ही में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुई हिंसा पर भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

बैठक के प्रारंभ में गत दिनों दिवंगत हुए महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिनमें प्रमुख संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री श्री अमीर चंद, कन्नड़ लेखक श्री जी. वेंकट सुबहिया, स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकार श्री एच. एस. दुरेस्वामी, प्रसिद्ध कवि डा. एच. सिद्धलंगैया, राजनीतिज्ञ श्री ऑस्कर फर्नांडीज, स्वामी अध्यात्मानंद जी, स्वामी ओंकारानंद जी, स्वामी अरुणागिरी जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम खोसला, दैनिक जागरण के मालिक श्री योगेन्द्र मोहन गुप्ता, गीता प्रेस गोरखपुर के अध्यक्ष श्री राधेश्याम खेमका, प्रसिद्ध लेखक श्री नरेन्द्र कोहली, श्री राजेश सातव, राज्यसभा सांसद (कांग्रेस), अटोर्नी जनरल श्री सोली सोराब जी, पूर्व राज्यपाल श्री जगमोहन, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री कल्याण सिंह, पत्रकार श्री रोहित सरदाना, श्री सुंदर लाल बहुगुणा (चिपको आंदोलन), अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह हैं.

बैठक 30 अक्तूबर सायंकाल संपन्न होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *