करंट टॉपिक्स

सह सरकार्यवाह ने किया पाथेय कण के महिला सम्मान विशेषांक का विमोचन

Spread the love

उदयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अतुल लिमये ने उदयपुर में जागरण पत्रिका पाथेय कण के “महिला सम्मान एवं सुरक्षा विशेषांक” का विमोचन किया.

पाक्षिक पत्रिका के 1 व 16 नवंबर के संयुक्त अंक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा द्वारा महिला गरिमा पर पारित प्रस्ताव और संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी द्वारा भारतीय विमर्श के संदर्भ में स्त्री सशक्तिकरण पर दिया उद्बोधन शामिल है. आलेखों के अंतर्गत नारी है शक्तिस्वरूपा, बेटी-माँ मित्रवत संबंध, महिला सुरक्षा एवं सावधानियां, लव जिहाद, वैश्विक बाजार शक्तियों द्वारा विज्ञापन में महिलाओ की गलत छवि प्रस्तुत करना, स्त्री सशक्तिकरण एवं पश्चिमी जगत का पाखण्ड और सांस्कृतिक मार्क्सवाद के तहत माय लाइफ माय चॉइस का षड़यंत्र आदि विषय से संबंधित हैं.

सह सरकार्यवाह के साथ मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा, स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय समन्वयक डॉ. भगवती प्रसाद शर्मा, राष्ट्र सेविका समिति प्रांत संयोजिका रीना शुक्ला और विभाग संयोजिका महिला समन्वय रुचि श्रीमाली भी उपस्थित रहे.

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरूण कुमार और चित्तौड़ प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा ने भारत माता एवं लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.

सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन परिसर में आयोजित चित्र प्रदर्शनी में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया है. भारत वर्ष को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने वाले ज्योतिर्लिंगों के जीर्णोद्धार, धर्मशाला एवं बावड़ियों का निर्माण, पंचायत एवं न्याय व्यवस्था के सुधार, कृषि एवं सामाजिक सुधार, महिला सैन्य दल का गठन, विपरीत परिस्थितियों, कूटनीतिक एवं नेतृत्व क्षमता सहित अनेक प्रसंगों को रेखांकित किया गया. प्रदर्शनी में विविध संगठनों द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की भी जानकारी साझा की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *