आर्यमगढ़ (गोरक्ष). स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी का आर्यमगढ़ (आजमगढ़) में उद्बोधन हुआ. 160वीं जयंती के उपलक्ष्य में देवम मैरेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नगर के 2000 से अधिक स्वयंसेवक एकत्रित हुए. उद्बोधन के दौरान सरकार्यवाह जी स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन दर्शन को अपनाने के लिए युवाओं का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बासी पुष्प देवताओं को समर्पित नहीं किया जाता, फिर अशक्त और कमजोर भारत की संतानें भारत माता की कैसे सेवा कर सकेंगी. आज ही समय है, इसके लिए हमें अभी से प्रारम्भ करना होगा. स्वामी विवेकानंद जी ने जो सोचा व कहा, उसको आज संघ पूर्ण कर रहा है. स्वामी विवेकानंद को अपने हिन्दू होने पर गर्व था. उनके सपनों को साकार करने के लिए ही पूजनीय डॉ. हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महाभियान प्रारम्भ किया.
सरकार्यवाह जी के कार्यक्रम के निमित्त स्वयंसेवक प्रातः 06 बजे ही देवम में पहुंच गए थे. नगर के सभी शाखाओं से, तथा विचार परिवार के सभी स्वयंसेवक अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहे.