नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच विभिन्न कला विधाओं के कलाकारों की आर्थिक सहायता हेतु संस्कार भारती दिल्ली प्रान्त द्वारा प्रारंभ विशेष अभियान “पीर पराई जाने रे” की समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध गायक एवं उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस एवं दिल्ली प्रान्त के क्षेत्र प्रमुख अनुपम भटनागर ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री भारत सरकार प्रहलाद सिंह पटेल को ज्ञापन सौंपा.
‘संस्कार भारती’ कोविड-महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में आर्थिक रूप से संकट से जूझ रहे कलाकारों की सहायता हेतु प्रयासरत है, जिससे कलाकारों को आर्थिक एवं मानसिक संबल मिले.
“पीर पराई जाने रे” की समिति के संरक्षक मंडल में कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज, नृत्यांगना एवं कला विदुषी तथा राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह, प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां, सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी. सुतार, पंडित साजन मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा, भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ. सरोजा वैधनाथन, नाटक लेखक एवं निर्देशक तथा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डी.पी. सिन्हा का नाम सम्मिलित हैं. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शक्ति सिन्हा और विख्यात कवि एवं विचारक डॉ. कुमार विश्वास को समिति के उपाध्यक्ष के रूप में तथा भूपेंद्र कौशिक व महेंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पुत्री अधिवक्ता बांसुरी स्वराज एवं प्रज्ञा अग्रवाल सदस्य बनाए गए हैं.