करंट टॉपिक्स

श्री अमरनाथ यात्रा – एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Spread the love

जम्मू. इस वर्ष बाबा बर्फानी के दर्शन को रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्री अमरनाथ यात्रा प्रारंभ होने के पश्चात पहले सप्ताह में ही पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है. पिछले वर्ष यह संख्या यात्रा प्रारंभ होने के बाद 10 दिन में पहुंची थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार तक 76 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे. श्रद्धालुओं के उत्साह व संख्या को देखते हुए आशा है कि इस बार तीर्थ यात्रा में नए रिकॉर्ड बनेंगे.

अब तक दर्शन करने वालों की संख्या 1,05,282 पहुंच गई है. बुधवार को 21,893 पुरुषों, 5858 महिलाओं, 395 साधुओं, 1991 सुरक्षाबल के जवानों, चार ट्रांसजेंडर और 445 बच्चों ने पवित्र हिमलिंग के दर्शन किए.

बाबा अमरनाथ की यात्रा 29 जून से प्रारंभ हुई थी. जम्मू से पहला जत्था 28 जून को रवाना हुआ था. इस बार तीर्थ यात्रा 52 दिन की है जो 19 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होगी. बुधवार को 30,586 और श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए.

तीर्थ यात्रा के लिए जम्मू के यात्री निवास से बुधवार को तड़के 5725 श्रद्धालुओं का छठा जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ जो शाम को अपने गंतव्य पर पहुंच गया. बालटाल मार्ग से रवाना हुए 2514 श्रद्धालुओं के जत्थे में 1830 पुरुष, 599 महिलाएं ,15 बच्चे और 70 साधु शामिल रहे.

पहलगाम मार्ग के लिए रवाना हुए 3211 श्रद्धालुओं के जत्थे में 2651 पुरुष, 435 महिलाएं, 10 बच्चे और 115 साधु शामिल थे.

देश के कोने-कोने से अधिकतर श्रद्धालु सीधे ही पहलगाम व बालटाल पहुंच कर यात्रा पर जा रहे हैं. यात्री निवास में आकर जत्थे में शामिल होकर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम है.

सुबह और शाम को लाइव आरती

बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से लाइव आरती का प्रसारण सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे और शाम को चार बजे से साढ़े चार बजे तक प्रत्येक दिन हो रहा है. देश-विदेश में बैठे शिव भक्तों को बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से आरती देखने को मिल रही है. यह सारे प्रबंध श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की तरफ से किए गए हैं.

आरएफआइडी कार्ड के लिए काउंटर

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई जगह आरएफआइडी कार्ड देने के लिए काउंटर लगाए हैं. इसमें कश्मीर संभाग में पंथा चौक, बालटाल आधार शिविर, नीलग्रंथ हेलीपैड, पहलगाम हेलीपैड, नुनवन आधार शिविर और जम्मू में रेलवे स्टेशन के नजदीक वैष्णवी धाम, पंचायत भवन, जम्मू रेलवे स्टेशन, यात्री निवास भगवती नगर जम्मू, महाजन हाल, राम मंदिर, गीता मंदिर में काउंटर हैं. आरएफआइडी कार्ड श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है. इसके बिना किसी श्रद्धालु को यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *