सीतामढ़ी. पुपरी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के लिए लालच देने का मामला सामने आया है. प्रखंड के झझीहट गांव निवासी एक व्यक्ति ने सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है. शिकायत में कहा है कि एक धर्म विशेष का एजेंट उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए एक लाख रुपये देने की बात कह रहा है. आरोप लगाया है कि गांव में रहने वाले इन एजेंटों ने अब तक 12 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया है.
शिकायत के अनुसार, धर्म परिवर्तन करने वालों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के लोग शामिल हैं. इन्हें लालच, दबाव और बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाया गया है. इस तरह गांव के गरीब लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का खेल चल रहा है. शिकायत मिलने के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुपरी थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम वीरेंद्र कुमार है और वह अति पिछड़ा वर्ग से संबंधित है. वीरेंद्र ने लिखित शिकायत में कहा है कि उसके घर के समीप रहने वाला एक धर्म गुरु शिक्षण संस्थान भी चलाता है. उसने धर्म परिवर्तन करने के लिए एक लाख रुपये का प्रलोभन भी दिया. वीरेंद्र ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना में भी की.
पिछले कई महीने से ईसाई धर्म के एजेंट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार के लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. लालच से नहीं मानने पर दबाव और धमकी देकर हिन्दू धर्म को छोड़ ईसाई धर्म अपनाने के लिए तैयार किया जा रहा है. सबसे पहले अनुसूचित जाति के एक परिवार का धर्म परिवर्तन करवा ईसाई बनाया था. इसके बाद अनुसूचित जाति के कई परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया गया.
वीरेंद्र ने कहा कि मैं गरीब जरूर हूं, लेकिन रुपयों के लिए अपना धर्म नहीं बदल सकता. एजेंट मुझ पर मांस खाने का दबाव भी बना रहे हैं. धर्म परिवर्तन तथा मांस नहीं खाने पर जान से मारने तथा झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं.