खरगोन में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव
घर और गलियों में पत्थर पहले से ही जमा कर रखे थे.शोभायात्रा पहुंचते ही चेहरे पर रुमाल बांधकर पथराव करना शुरू कर दिया.
घटना में रामभक्त और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है. खरगोन थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. pic.twitter.com/IGC8vLlVBO— VSK BHARAT (@editorvskbharat) April 10, 2022
खरगोन. रामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में शोभायात्रा पर पथराव किया गया. इसमें रामभक्तों सहित पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है. खरगोन के तालाब चौक से गौशाला मार्ग पर शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई.
घटना के पश्चात क्षेत्र में तनाव को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा जा रहा है. तालाब चौक, गौशाला मार्ग, मोतीपुरा, स्टेडियम के पीछे, टावर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चार मकानों में आगजनी हुई है. घटना में टीआई बनवारी मंडलोई भी घायल हो गए.
घटना के पश्चात क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. कलेक्टर अनुग्रह पी, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम मिलिंद ढोके भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.
प्रथामिक जानकारी के अनुसार, खरगोन के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी पथराव की घटनाएं हुई हैं.