खामगांव, विदर्भ.
चिंतक व विचारक मुकुल कानिटकर जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्पूर्ण हिन्दू समाज को संगठित करना चाहता है, ऐसा डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने कहा था. उसी उद्देश्य से आज संघ कार्य चल रहा है. संघ ने संगठन के माध्यम से पंच परिवर्तन का संकल्प या है. इसके अन्तर्गत पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व-आधारित व्यवस्था और नागरिक कर्तव्य के बारे में जन जागरूकता का कार्य चल रहा है.
मुकुल जी खामगांव में विजयादशमी उत्सव में संबोधित कर रहे थे. नगर परिषद स्कूल क्र. ६ के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सराफा जिला अध्यक्ष मनोज शाह, जिला संघचालक बालासाहब काले, तालुका संघचालक संतोष देशमुख मंच पर उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है. हर भारतीय हिन्दू है. संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाषा, भूषा, भजन, भवन, भ्रमण और भोजन पर जोर दिया जा रहा है ताकि हिन्दुत्व की पहचान बनी रहे और यह लोगों के मन में रची-बसी रहे. समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संघ के माध्यम से देशभर में १ लाख, ६३ हजार सेवा प्रकल्प चल रहे हैं. कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए गोरक्षा जरूरी है. आज हर जगह जैविक खेती की चर्चा हो रही है. रासायनिक खेती के विकल्प के रूप में जैविक खेती की जा रही है. उसके लिए गोरक्षा की आवश्यकता है. पर्यावरण संरक्षण भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है. मुकुल कानिटकर ने एक सुसंस्कृत नागरिक बनने के लिए परिवार सुसंस्कृत होने की आवश्यकता पर भी बल दिया.
मनोज शाह ने कहा कि देश के किसी भी कोने में बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदा आती है तो संघ के स्वयंसेवक सबसे पहले वहां पहुँचकर आपदा पीड़ितों की सहायता करते हैं, यही संघ की विशेषता है.