जबलपुर। राष्ट्रभक्ति और वीरता को समर्पित “शौर्य सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन रविवार को मानस भवन, राइट टाउन, जबलपुर में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन जबलपुर महानगरवासियों द्वारा भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और वीर माताओं को सम्मान देने हेतु किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य भारत एरिया लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शेखावत रहे। उनके साथ सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. दास, ब्रिगेडियर त्रिवेदी की धर्मपत्नी श्रीमती सुरभि त्रिवेदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
मंच पर उपस्थित अतिथियों ने 10 वीर माताओं एवं वीर नारियों का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया। कार्यक्रम में सुरभि त्रिवेदी ने देश की रक्षा हेतु माताओं और बहनों की भूमिका पर बल दिया और आह्वान किया कि वे अपने परिजनों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करें।
लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल परिणामों का विस्तारपूर्वक विवेचन करते हुए कहा कि यह सिर्फ विराम है, अंत नहीं – देश को सतर्क और अनुशासित रहना होगा।आशा जताई कि जबलपुर में प्रस्तावित सैन्य कॉरिडोर को भारत सरकार की अनुमति मिलते ही यह क्षेत्र सामरिक दृष्टि से अत्यधिक सशक्त बनेगा।
उन्होंने जबलपुर नगरवासियों की राष्ट्रभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान भाव की सराहना करते हुए कहा, “ऐसी जनभागीदारी ही हमारे सैनिकों का मनोबल ऊँचा रखती है”।
लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. दास ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन की प्रशंसा करते हुए भारत सरकार की एक रणनीतिक एवं प्रभावशाली सैन्य कार्रवाई बताया। उन्होंने जबलपुर के आयुध निर्माणी एवं अन्य रक्षा उत्पादन इकाइयों के योगदान को राष्ट्रहित में अतुलनीय बताया।