सागवाड़ा. देवीलाल फलोत बरबोदनिया ने कहा कि कोई कुछ भी कहे वागड़ में निवासरत सभी आदिवासियों की आस्था हिन्दू धर्म में सदियों से चली आ रही है क्योंकि आदिवासी हिन्दू हैं. वागड़ के लोकतीर्थ बेणेश्वर धाम पर माघ पूर्णिमा के मेले मे पूजा अर्चना, अस्थि विसर्जन, आदिवासियों में शादी ब्याह, नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ, नामकरण संस्कार के आयोजन स्पष्ट करते हैं कि आदिवासी हिन्दू हैं, उनके तन-मन में हिन्दू आस्थाओं को कोई नकार नहीं सकता. देवीलाल फलोत कांग्रेस नेता हैं.
यहां पर गुरु गोविंद धाम, मानगढ़ धाम, सतीसुरमाल धाम, बेणेश्वर मंदिर, हड़मतीया मंदिर, वाल्मीकि मंदिर, केशरियाजी धाम, विविध हनुमान मंदिर, शीतला माता व भेड़माता मंदिर आदि कई मंदिरों का आदिवासी समाज ने अपने बलबूते पर निर्माण कराया है. फलोत ने कहा कि ये तो कुछ जातिवादी गुटों ने अपने हिसाब से फूट डालने, भाईचारा तोड़ने व समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. मिशनरियों, अलगाववादी ताकतों का फूट डालने का प्रयास है, जिससे सभी को बचना होगा.