लखनऊ. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गेमिंग/बैटिंग एप के माध्यम से अरबों की ठगी करने वाले गिरोह के इंडिया हेड सहित दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. समिट बिल्डिंग के समीप से गिरफ्तार आरोपियों में देवरिया के गौरीबाजार के सौनालक्ष्मण का रहने वाला अभय सिंह (इंडिया हेड) और देवरिया के इकौना के जगत माझा का संजीव सिंह शामिल हैं.
एसटीएफ एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि गिरोह ठगी के लिए विभिन्न वाट्सएप/ टेलीग्राम ग्रुप का इस्तेमाल करता है. आरोपियों ने ग्रुपों में प्रयोग होने वाले कॉर्पोरेट सिम को 32 कंपनियों के नाम फर्जी तरीके से पोर्ट करवाया था. करीब चार हजार सिमकार्ड दुबई भेजे थे. आरोपियों से चार मोबाइल फोन, एक कार, 276 कंपनियों के सिम, दस्तावेज सहित अन्य आईडी बरामद हुई हैं. गिरोह ग्रुप बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट, फुटबाल, टेनिस, हॉर्स राइडिंग, इलेक्शन, बेटिंग कसीनो, तीन पत्ती, कैरम, लूडो आदि गेम खिलाकर ठगी करता है.
एसटीएफ की पूछताछ में अभय सिंह ने बताया कि उसने वर्ष 2021 में इंटरमीडिएट पास किया है. उसकी बुआ का लड़का अभिषेक सिंह दुबई में रहता है. वर्ष 2021 में अभिषेक ने फोन कर बताया कि अपने क्षेत्र से गरीब व अनपढ़ लोगों के नाम से सिम खरीदना है. प्रति माह 25 हजार रुपये वेतन और 500 रुपया प्रति सिम मिलेगा. फिर सिम को दूसरी कंपनी में पोर्ट करना है. छत्तीसगढ़ के रहने वाले चेतन के कहने पर दुबई सिम भेजना शुरू करने पर जनवरी 2023 में वेतन 75 हजार कर दिया. फर्जी दस्तावेजों पर फर्जी कंपनी पंजीकृत कर चार हजार से ज्यादा कार्पोरेट सिम दुबई भेजे.
अभय सिंह ने गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, जयपुर, पुणे, मुंबई, उड़ीसा आदि जगहों से फर्जी तरीके से सिम पोर्ट/एक्टिवेट कराकर खरीदी थी. उसका बैंक खाता साइबर सेल मुंबई ने फ्रीज कराया है. उस पर कोतवाली नगर, बलिया में केस दर्ज है.