करंट टॉपिक्स

उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलीगढ़ से आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया

Spread the love

लखनऊ. उत्तर प्रदेश एटीएस ने रविवार को अलीगढ़ में अलग-अलग स्थानों से आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया. आरोपियों के खिलाफ भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. एटीएस द्वारा तीन नवंबर को दर्ज एफआईआर की जांच के दौरान अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक का नाम सामने आया था. अर्सलान अलीगढ़ के आलमबाग भमौली स्थित गली नंबर छह निकट किब्रिया मस्जिद का रहने वाला है, जबकि तारिक अलीगढ़ के मंजूरगढ़ी स्थित अल इब्राहिम अपार्टमेंट में रह रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तारी के समय दोनों के कब्जे से मोबाइल फोन के अलावा आईएसआईएस और एक्यूआईएस से संबंधित प्रिंटेड साहित्य व आईएसआईएस के प्रोपगेंडा की सामग्री वाली पेन ड्राइव बरामद हुई है. बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मेमॉरी से देश-विरोधी व आतंकी विचारधारा समर्थित कई ग्रुप पाए गए हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, एटीएस को पिछले कई दिनों से खुफिया इनपुट मिल रहा था कि कुछ लोग आईएसआईएस से प्रेरित होकर उसकी बैयत (शपथ) ले चुके हैं और देश विरोधी षड्यंत्र रच रहे हैं. यह भी पता चला कि ये लोग पूरी तरह कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित हैं और आईएसआईएस के आकाओं के निर्देश पर समान विचारधारा वाले लोगों को एक साथ जोड़कर आतंकी जेहाद की सेना बना रहे हैं. साथ ही हैंडलर्स के निर्देश पर कोई बड़ी आतंकी घटना की योजना भी बना रहे हैं. सूचना की पुष्टि के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि काला चौकी थाना एटीएस मुंबई में दर्ज एक मुकदमे में गिरफ्तार दो अभियुक्तों से उत्तर प्रदेश के दो युवक भी जुड़े हैं.

इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों शाहनवाज और रिजवान के संबंध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी’ (सामू) से जुड़े कुछ छात्रों से पाए गए. इस संबंध में पुख्ता तथ्य सामने आने के बाद साक्ष्य संकलन करते हुए एटीएस के लखनऊ थाने में आईपीसी की धारा-121 ए एवं 122 तथा यूएपीए की धारा-13, 18, 18 बी व 38 के तहत तीन नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मुकदमे की विवेचना में दोनों अभियुक्तों अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक का नाम सामने आया था. एटीएस दोनों से विस्तृत पूछताछ कर अभियुक्तों के नेटवर्क के संबंध में अधिक जानकारी जुटा कर उनके अन्य सहयोगियों की भी गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *