Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून, उत्तराखंड। देवभूमि उत्तराखंड में अब औरंगजेब नगर, खानपुर जैसे कस्बों के नाम बोर्ड पर नजर नहीं आएंगे, इनके स्थान पर शिवाजी नगर, श्रीकृष्णपुर नाम दिखेंगे।
राज्य सरकार ने निर्णय लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई।
विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत लंबे समय से लोगों को इसका इंतजार था और जनभावनाओं को हमारी सरकार ने पूरा किया है।
शहरों के मार्गों के नाम उत्तराखंड के वीर बलिदानियों जैसे जनरल बिपिन रावत, जनरल बिपिन जोशी आदि के नाम पर रखे जाएंगे। इसके लिए कई नगर निगम भी अपने अपने बोर्ड में प्रस्ताव पारित करने जा रहे हैं, ये प्रस्ताव फिर शासन को भेजा जाएंगे।
भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत, केसी पंत, नारायण दत्त तिवारी जैसी हस्तियों के नाम से भी रखे जाएंगे। शहरों में पुस्तकालयों, सभागारों के नाम राज्य के प्रसिद्ध कवियों लेखकों के नाम से रखे जाने पर विचार किया जा रहा है। सुमित्रा नंदन पंत, शिवानी, शैलेश मटियानी, मंगलेश डबराल आदि हस्तियों को भी सरकार सम्मान दे सकती है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जनपद में औरंगजेबपुर का शिवाजी नगर, गाजीवाली का आर्य नगर, चांदपुर का ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का अंबेडकर नगर, इंदरीशपुर का नंदपुर, खानपुर का श्री कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया जाना है।
देहरादून जनपद में मियांवाला का रामजी वाला, पीरवाला का केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया जाएगा। जनपद नैनीताल में नवाबी रोड़ का अटल मार्ग, पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु जी गोलवकर मार्ग किया जाएगा। नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किये जाने की घोषणा की गई है।