करंट टॉपिक्स

टीकाकरण – अभियान के तहत 25 करोड़ से अधिक टीके लगाए, 20.63 करोड़ लोग ले चुके हैं पहली खुराक

Spread the love

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अहम राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में भारत ने एक ओर ऐतिहासिक उपलब्धि को पार किया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 25 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से टीके की 31 लाख से अधिक खुराक शनिवार को दी गयी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि भारत ने 20 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक देने की ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की है. देश में अब तक 20,63,75,672 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं. जानकारी के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1,19,77,000 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड रोधी टीके की 25,48,49,301 खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,00,51,785 स्वास्थ्यकर्मी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं, जबकि 69,67,822 स्वास्थ्यकर्मी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,67,57,575 कर्मचारी पहली खुराक, जबकि 88,52,564 कर्मचारी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. देश में जारी टीकाकरण अभियान के 148वें दिन शनिवार को कुल 31,67,961 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया. इसमें से 28,11,307 लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवाई, जबकि 3,56,654 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक लगवाई.

भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड टीके की 26.68 करोड़ से अधिक खुराक (26,68,36,620) मुफ्त श्रेणी और राज्यों द्वारा सीधी खरीद की श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है. इसमें से कुल खपत (अपव्यय सहित) 25,27,66,396 खुराक (आज सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) है.

राज्योंन के पास अब भी टीके की 1.40 करोड़ से ज्यादा (1,40,70,224) खुराक उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना बाकी है. इसके अलावा टीके की 96,490 से ज्यादा खुराक प्रक्रियारत हैं और अगले तीन दिनों में राज्यों को प्रदान कर दी जाएंगी.

 

एचसीडब्ल्यू पहली खुराक 1,00,51,785
दूसरी खुराक 69,67,822
एफएलडब्ल्यू पहली खुराक 1,67,57,575
दूसरी खुराक 88,52,564
आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 4,12,71,166
दूसरी खुराक 7,69,575
आयु वर्ग 45-60 वर्ष पहली खुराक 7,57,08,102
दूसरी खुराक 1,19,77,000
60 वर्ष से ज्यादा पहली खुराक 6,25,81,044
दूसरी खुराक 1,99,12,668
कुल   25,48,49,301

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *