अयोध्या धाम.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कार्यक्रमों की जानकारी दी.
नवंबर माह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में संतों से परामर्श के पश्चात यह तय किया गया था कि जिस प्रकार सभी हिन्दू उत्सव और पर्व हिंदी तिथि एवं पंचांग के अनुसार मनाए जाते हैं, उसी प्रकार प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को प्रति वर्ष पंचांग अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी अर्थात कूर्म द्वादशी को मनाया जाए. इसे प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में हर वर्ष मनाया जाएगा. वर्ष 2025 में श्री रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाँठ 11 जनवरी को मनाई जाएगी.
जिसमें निम्नलिखित कार्यक्रम होंगे…
1. यज्ञ मण्डप (मंदिर परिसर):
– शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र (सुबह 8-11 बजे और दोपहर 2-5 बजे)
– 6 लाख श्रीराम मंत्र जाप
– राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, आदि का पाठ
2. मंदिर भूतल पर कार्यक्रम:
– राग सेवा (3-5 बजे)
– बधाई गान (6-9 बजे)
3. यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर:
– संगीतमय मानस पाठ
4. अंगद टीला:
– राम कथा (2-3:30 बजे)
– मानस प्रवचन (3:30-5 बजे)
– सांस्कृतिक कार्यक्रम (5:30-7:30 बजे)
– भगवान का प्रसाद वितरण (प्रातःकाल से)
अंगद टीला के आयोजन में सम्पूर्ण समाज आमंत्रित है.