करंट टॉपिक्स

सेवा का कार्य ईश्वरीय कार्य

Spread the love

मेरठ. माधव समर्पण समिति द्वारा संचालित माधव कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की ओर से प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले जी की गरिमामय उपस्थिति में शंकर आश्रम शिवाजी मार्ग मेरठ में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम भारत माता के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ.

कार्यक्रम में १६६ बालक, बालिका तथा युवक युवतियां उपस्थित थीं. जिन्हें माधव समर्पण समिति की ओर से प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए. इन्हें तीन माह का कंप्यूटर निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया. यह केंद्र अक्तूबर २०२१ से प्रारम्भ हुआ है, तथा निरंतर चल रहा है. प्रशिक्षण केंद्र में सात सौ (७००) शिक्षार्थी प्रशिक्षण ले चुके हैं. कंप्यूटर का शिक्षण लेने के पश्चात प्रशिक्षार्थी रोजगार से जुड़े है.

अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले जी ने सभी प्रशिक्षार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सेवा के विषय में कहा – “सेवा परमो धर्म:” सेवा सबसे बड़ा धर्म है. सेवा का कार्य ईश्वर का ही कार्य है. जहां भी सेवितजन रहते हैं, वहां सेवा कार्य चलाने की आवश्यकता है. समाज में सेवाभावी बंधुओं के आगे आने से ही सेवा कार्य चलते हैं. उपस्थित सभी से अधिक सक्रिय सहभाग करने का आग्रह किया. प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों से चर्चा करते हुए अपने जीवन में सेवा को मुख्य स्थान मिले, सेवा की प्राथमिकता बने, यह आग्रह किया गया.

#sewabharti #RSBharathi #RSB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *