करंट टॉपिक्स

होली की योजना बना रहे युवकों पर हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Getting your Trinity Audio player ready...
Spread the love

बरेली। जिले के थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ले में होली के कार्यक्रम की योजना बना रहे लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया। घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दू समुदाय के लोगों का आरोप है कि उन्हें होली मनाने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

हजियापुर, जोगी नवादा और चकमहमूद को संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाला माना जाता है। इससे पहले भी सावन के महीने में कांवड़ियों पर पथराव की घटना हो चुकी है। हजियापुर के लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश होली के कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी मोहल्ले के अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा और आलम सहित अन्य युवक वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ उनकी पिटाई की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि अगर उन्होंने होली मनाई तो लाशों का ढेर छोड़ देंगे।

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। लक्ष्मण और उसके दोस्तों का आरोप है कि हमलावर जानबूझकर होली से पहले इलाके का माहौल खराब करना चाहते थे। बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घटना के बाद इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में पहले भी सांप्रदायिक तनाव देखे गए हैं, और इस बार प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *