न्यूयार्क (एजेंसियां). भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर जब न्यू यॉर्क पहुंचे तब ‘हर हर मोदी’ के नारे से उनका अभिवादन किया गया. लोकसभा चुनाव के दौरान यह नारा सुनने को मिला था. मोदी के होटल के बाहर बडी संख्या में भारतीय मूल के लोग जुटे थे. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिनपर लिखा था, ‘वी लव मोदी’, ‘अमेरिका लव्स मोदी’, ‘इंडियन अमेरिकंस लव मोदी’.
वे लोग प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे और हर हर मोदी के अलावा ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के भी जयघोष कर रहे थे. जब मोदी वहां पहुंचे तो स्थानीय पुलिस ने उनके समर्थकों के लिये एक विशेष घेरे का इंतजाम कर रखा था.
उनके पहुंचने से पहले न्यूयार्क के व्यस्त मैडिसन एवेन्यू इलाके में होटल के समीप यातायात रोक दिया गया व पैदल यात्रियों को भी होटल लेन पार करने के लिए अन्य रास्ता लेने को कहा गया.