करंट टॉपिक्स

कार्यकर्ताओं ने ‘चरैवेति चरैवेति’ को अपना मंत्र बनाया – जगदेव उरांव

Spread the love

वनवासी कल्याण आश्रम, पंजाब ने अमृतसर महानगर में अपना पहला वार्षिकोत्सव मनाया. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में अ. भा. वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव उरांव, मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संघचालक बृजभूषण सिंह बेदी व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश उपस्थित थे.

कार्यक्रम में जगदेव उरांव जी ने कहा कि बाला साहेब जी ने जशपुर नगर में मात्र एक छात्रावास के माध्यम से कार्य का बीजारोपण किया और कैसे कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से कल्याण आश्रम शून्य से आज अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षा, आरोग्य, खेलकूद, ग्राम विकास, श्रद्धा जागरण आदि के 20,000 से अधिक विभिन्न प्रकार के प्रकल्प चला रहा है, और यह सब संभव हुआ है कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के चलते. कार्यकर्ताओं ने ‘चरैवेति चरैवेति’ को अपना मंत्र बनाया, जिसका नतीजा यह है कि आश्रम आज विश्व में वनवासी समाज के लिए कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है. उन्होंने कहा कि वनवासी समाज के आगे बढ़े बिना देश का पूर्ण विकास नहीं हो सकता. इसलिए हमें वनवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आगे बढ़कर उनका सहयोग करना चाहिए.

इस दौरान प्रांत अध्यक्ष पवन गर्ग ने बताया कि लुधियाना से कमल चेतली जी ने अपने पिता जी की स्मृति में कल्याण आश्रम को लुधियाना में 252 गज जमीन भेंट की है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन अमित शर्मा ने की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *