देहरादून (विसंके). शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने महासू गो सेवा सहयोग समिति जौनसार बावर की ओर से बैराटखाई स्थिति भद्रासखेड़ा में बनाये जा रहे गोधाम का शिलान्यास किया. इस अवसर पर शंकराचार्य ने कहा कि हिंदू धर्म और संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. वेद और पुराण भी गो की महिमा का बखान करते हैं, गाय की सेवा करने मात्र से ही अश्वमेधयज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है. गोदान और गोरक्षा में सहयोग देने वालों के कुल का उद्धार होता है. जिस घर में गो की पूजा होती है उस परिवार को मंदिर और तीर्थ में जाने की आवश्यकता नहीं होती. इस अवसर पर शंकाराचार्य ने कामधेनु पुस्तक का विमोचन भी किया.