देहरादून. बजरंग दल देहरादून महानगर ने कन्या भ्रूण हत्या व लव जेहाद जैसे मुद्दों पर समाज में जागरूकता लाने हेतु बाइक रैली का आयोजन किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘बेटी बचाओ-धर्म बचाओ’ का संदेश दिया. इस मौके पर लव जेहादियों पर नज़र रखने के लिये जटायु दस्ते का गठन भी किया गया.
इस अवसर पर बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक (उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड) व प्रान्त संयोजक रणदीप सिंह पोखरिया ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया. रैली शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, बल्लीवाला चौक, बल्लूपुर चौक, घंटाघर, एस्लेहॉल, सर्वे चौक, ईसी रोड, पंचायती मंदिर, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन से होते हुये शिवाजी धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान मुख्य चौराहों पर रैली का जोरदार स्वागत किया गया.
बजरंगदल के महानगर संयोजक अजित तोमर ने बताया कि लव जेहाद जैसे मुद्दों से निपटने के लिये केन्द्र सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिये. काननू न बनने की स्थिति में उत्तराखंड में, बदायूं, मुजफ्फरनगर,मेरठ जैसी घटनायें होंगी, जिन्हें हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रांत संयोजक पोखरिया ने कहा कि मुस्लिम संगठनों की शिकार हिन्दुओं की दलित व निर्धन परिवारों की लड़कियां हो रहीं हैं, जिन्हें फर्जी नाम व पैसे की चमक दिखाकर जाल में फंसाया जा रहा है.
जटायु नाम से विशेष दस्ते का गठन किया गया है. दस्ते में 20 बाइकें होंगी, जिनमें बजरंग दल के कार्यकर्ता सवार होकर स्कूल-कॉलेजों के पास गश्त कर लव जेहादियों पर नजर रखेंगे. रैली में शरद आर्य, विजेन्द्र सिंह, कुलदीप स्वेडिया, दिनेश लेखवाड़, विकास वर्मा, साहिल यादव, गौरव, अजय, समय शर्मा, दर्शन लाल, प्रीतम, गिरीराज, नमन, प्रेम प्रकाश जुगरान, विशाल समेत बड़ी तादाद में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता शामिल थे.