करंट टॉपिक्स

तुच्छ दान है हीरा मोती महादान है नेत्र ज्योति

Spread the love

Netr Daan Railyजबलपुर . राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अवसर पर आज एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन दादा वीरेन्द्रपुरी जी महाराज नेत्र बैंक एवं ‘सक्षम’ महाकौशल के तत्वाधान में किया गया. रैली का शुभारंम्भ रविवार को सुबह 9.00 बजे राइट टाउन स्टेडियम, सत्य अशोक गेट से दृष्टिहीन कन्याओं द्वारा स्वास्ति वाचन के बीच हरी झंडी दिखाकर किया गया.

रैली में विभिन्न संस्थाओं के नेत्रहीन, विकलांग एवं निशक्त सैकड़ों बच्चे सम्मलित हुए. साथ ही सैकड़ों नागरिक दृष्टिहीनों के अंधकारमय जीवन का अनुभव करने के लिए आंखो पर काली पट्टी बांधकर आपस में हाथ थाम कर चल रहे थे. ‘नेत्रदान महादान’, ‘जीते जी रक्त दान, जाते-जाते नेत्रदान’, ‘तुच्छ दान है हीरा मोती, महादान है नेत्र ज्योति’ आदि नारो से लिखी हुई तख्तियां एवं बैनर लिये विभिन्न संस्थाएं और स्कूली छात्र रैली में सम्मलित हुए.

Netr Daan Raily--रैली के संयोजक डॉ. पवन स्थापक ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य समाज में नेत्रदान के विषय में फैले अन्धविश्वास एवं भ्रान्ति को दूर करने और नेत्रदान का प्रतिशत बढ़ाना है. उन्होने बताया कि आज विश्व का 30 प्रतिशत अंधत्व भारत में है जिसे नेत्र प्रत्यारोपण के द्वारा बड़ी संख्या में कम किया जा सकता है.

रैली मार्ग में विभिन्न संस्थाओ द्वारा विकलांग एवं नेत्रहीन बच्चों को फल वितरण एवं पुष्प वर्षा  कर स्वागत किया गया.

Netr Daan Raily---रैली में परमपूज्य धर्माचार्य, माननीय न्यायाधीश, चिकित्सक बंधु, राजनेता बंधु, कुलपति महोदय, शिक्षाविद, अधिवक्तागण, नर्सिग होम एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आर्मी ऑफिसर्स, सैनिक एवं प्रशासनिक अधिकारी, रोटेरियन्स, इनर व्हील, लॉयन्स, हमारा जबलपुर, एलायन्स क्लब, जायन्टस क्लब, पाथेय, कदम, मेडिकल रिप्रजेनटेटिव, दवा व्वसायी, चेम्बर आफ कामर्स, कॉर्पोरेटर्स, पत्रकार बंधु, मातृशक्ति, उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, बार एसोसिएशन, विद्यार्थी संगठन, सिन्धु नेत्र सेवा समिति, सनातन धर्म सभा, विभिन्न जाति संगठन, समस्त समाजसेवी एवं सम्मानीय नागरिक सम्मलित हुये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *