करंट टॉपिक्स

‘रामो विग्रहवान धर्म:’ – भगवान श्रीराम धर्म के साक्षात् साकार रूप हैं

Spread the love

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का आधिकारिक प्रतीक चिन्ह जारी

नई दिल्ली. अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्रस्ट का प्रतीक चिन्ह (लोगो) जारी कर दिया. प्रतीक चिन्ह में प्रभु श्रीराम की तस्वीर है, इसमें प्रभु श्रीराम अभयदान की मुद्रा में दिख रहे हैं. उसके पीछे बने सूर्य से किरणें प्रकाश फैला रही हैं. पीले और लाल रंग से सूर्य की लपटों को दिखाया गया है. प्रतीक चिन्ह की ऊपरी परिधि में ट्रस्ट का नाम लिखा है, उसके नीचे अपने आराध्य को प्रणाम करने की मुद्रा में हनुमान जी की दो तस्वीरें हैं.

परिधि के नीचे वाले भाग में लिखा है — ‘रामो विग्रहवान धर्म:’, जिसका अर्थ है – भगवान श्रीराम धर्म के साक्षात् साकार रूप हैं. प्रतीक चिन्ह में लाल और पीले रंग के अलावा भगवा रंग का भी प्रयोग किया गया है. किसी भी तरह के पत्राचार या अन्य ज़रूरी चीजों के लिए ट्रस्ट अब इसी प्रतीक चिन्ह का प्रयोग करेगा. ये ट्रस्ट का आधिकारिक प्रतीक चिन्ह होगा. लेटर हेड सहित अन्य आवश्यक कागज़ातों व दस्तावेजों पर इसी प्रतीक चिह्न को अंकित किया जाएगा.

इससे पूर्व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने कोरोना वायरस संक्रमण की विपदा से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में सहयोग राशि दी है. ट्रस्ट की ओर से महामंत्री चम्पत राय व अन्य़ ने सहायता राशि का चैक सौंपा था.

2 thoughts on “‘रामो विग्रहवान धर्म:’ – भगवान श्रीराम धर्म के साक्षात् साकार रूप हैं

  1. धन्यवाद, आपकी मदतसे मुझे अधिकृत अर्थ समज मे
    आया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *