नई दिल्ली. रिखब चंद जैन को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही नीरज दोनेरिया को बजरंग दल (दिल्ली) का प्रांत संयोजक तथा संध्या शर्मा को विहिप की महिला शाखा-मातृ शक्ति का संयोजक बनाया गया है. इनके अलावा रामकृष्ण श्रीवास्तव महामंत्री, विजय प्रकाश गुप्ता तथा रामपाल सिंह मंत्री और राम निवास गुप्ता इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष के तौर पर कार्य करते रहेंगे.
इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी यानी 17 अगस्त को विहिप अपने जन्म के पचास वर्ष पूरे करने जा रही है. इसके लिये नवगठित स्वर्ण जयंती महोत्सव समिति के प्रांत मंत्री के रूप में गुरदीन प्रसाद रुस्तगी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस आशय की घोषणा विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंहल ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में की.
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के नेहरू नगर स्थित सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में इस घोषणा को राजधानी दिल्ली के संगठन में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.